देहरादूनः मेडिकल एम्बेसडर्स (रजि०) संस्था के द्वारा 10 हफ्तों के डेंगू जागरुकता अभियान के अन्र्तगत बीते बृह्स्पतिवार को कोटरा संतोर जूनियर हाईस्कूल में डेंगू जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमे डेंगू से बचने के उपायों और तरीकों से जागरुक किया गया। डेंगू के लक्षणों की पहचान ,उचित उपचार और इस संबंध में चल रहीं सरकारी योजनाओं के बारे मे क्षेत्रीय लोगों को संस्था के स्वयंसेवको ने नुक्कड नाटक व गीतों द्वारा छात्रों को जागरुक किया गया।
स्वंयसेवकों को इस जागरुकता कार्यक्रम के लिये कैंट व नगर निगम द्वारा ब्लिचिंग पाउडर की सहायता दी गयी।इस अभियान मंे जितेन्द्र कुमार, मनीष गागत,निर्मला गागत, नेहा चैहान, जिम्मी लंगहू सौरव थापा ने भाग लिया ।
प्रभारी प्रधानाध्यापक कुँवर सिंह राणा ,प्रभारी प्रधानाधपिका श्रीमति उषा ,अध्यापक कैलाशपति मैठाणी, विजय कुमार,कलपत चैहान, आरती जुडिवाल और शशिबाला पंवार आदि इस मौके पर मौजूद रहे ।