उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून द्वारा दिनांक 06-09-19 को सहसपुर ब्लाक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा सन्तौर में हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजय रावत एवम् रा0उ0मा0वि0 कोटड़ा सन्तौर के प्रधानाचार्य दिनेश चन्द उनियाल उपस्थित रहे ।वाईट गु्रप 10 से 16 वर्ष में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसनी की कक्षा 9 की छात्रा अंजलि कुकरेती प्रथम स्थान पर रही । द्वितीय स्थान पर रा0उ0मा0वि0 झिवरहेडी का छात्र रघुवीर कश्यप तृतीय स्थान पर रा0उ0मा0वि0 गजियावाला की छात्रा अर्पिता शर्मा रही ।ग्रीन ग्रुप 5 से 9 वर्ष में रा0प्रा0वि0 बिरसनी की छात्रा कनिका, द्वितीय स्थान पर रा0प्रा0वि0 बिशनपुर की छात्रा शगुन तथा तृतीय स्थान सुनील ने प्राप्त किया । इस अवसर पर सहसपुर ब्लाक के विभिन्न स्कुलों के अध्यापक/अध्यापिकाएं ईशा वर्मा, शीतल,
दीपक कनौजिया, इन्दु सैनी, कैलशपति मैठानी आदि प्रतिभागी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे
चित्रकला प्रतियोगिता में अंजली कुकरेती प्रथम